
पिंकी जोशी
कभी-कभार आने वाले ब्लॉग के आगंतुकों को यदि एक संक्षिप्त सी जानकारी मिल जाए कि पिछली पोस्ट्स कौन-कौन सी थीं तो उसकी रूचि बने रहने की संभावना बढ़ जाती है।यूँ तो ताजी पोस्ट/ हालिया पोस्ट/ Recent Posts प्रदर्शित करने के लिए ब्लॉगस्पॉट का एक मूल विजेट है। इसके अलावा भी ढ़ेरों विधियाँ प्रचलन में हैं। जिनमें ब्लॉग पोस्ट का शीर्षक या/ और दो पंक्तियाँ, या फिर लेखक का नाम, लेखन की तिथि आदि प्रदर्शित की जा सकती है।
यहाँ जिस विजेट की चर्चा हो रही...
