तकनीकी दुनियाँ: 08/31/11 -->

tech world

Nice Post

.समर्थक.

ब्लॉगर. Blogger द्वारा संचालित.

Subscribe via email

New Article Via Email Enter Your Email

बुधवार, 31 अगस्त 2011

अग्निपथ जैसी फ़िल्म का निर्देशन नहीं कर सकता



View Image in New Window पिंकी जोशी :फ़िल्ममेकर करण जौहर कहते हैं कि वो अग्निपथ जैसी मार-धाड़ वाली फ़िल्म का निर्देशन कभी नहीं कर सकते.
पिछले कुछ सालो में बतौर निर्माता-निर्देशक ‘कुछ कुछ होता है’कभी ख़ुशी कभी ग़म’, ‘कभी अलविदा न कहना’ माई नेम इज़ ख़ान’ और ‘दोस्ताना’ जैसी रोमांटिक या प्रेम कहानी पर आधारित फ़िल्में बनाने वाले करण जौहर का इशारा फ़िल्म में हिंसा और ऐक्शन की ओर है.
करण के पिता, निर्माता-निर्देशक यश जौहर ने 1990 में अग्निपथ बनाई थी जिसका निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था. फ़िल्म बदले की कहानी थी जिसमें अमिताभ बच्चन एक गैंगस्टर बने थे और इसमें काफ़ी हिंसा थी.
अब करण इस फ़िल्म का रीमेक बना रहे हैं. फ़िल्म के निर्देशक नवोदित करण मल्होत्रा हैं.
सोमवार को मुम्बई में नई ‘अग्निपथ’ के फ़र्स्ट लुक के लॉन्च के मौके पर करण जौहर ने माना कि इस फ़िल्म के साथ उनकी कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन, रोमांस से हटकर अलग तरह की फ़िल्म बना रही है.
उनका कहना था, मैं कभी भी इस तरह की फ़िल्म का निर्देशन नहीं कर सकता था. मेरी फ़िल्मों में ऐक्शन का सिर्फ़ एक ही वाक्या रहा है जब कभी ख़ुशी कभी ग़म’ में अमिताभ बच्चन हृतिक रोशन को थप्पड़ मारते हैं. ऐक्शन या हिंसा की बात करें तो अग्निपथ के रीमेक में एक थप्पड़ से कहीं ज़्यादा हिंसा है. लेकिन जब से मैं 1998 में धर्मा प्रोड्क्शन से जुड़ा हूं, हमने ऐसी फ़िल्म नहीं बनाई है. मैं उम्मीद करता हूं कि करण मल्होत्रा जैसे और भी निर्देशक धर्मा प्रोड्क्शन के लिए फ़िल्में बनाएं ताकि हमारी कंपनी सभी तरह का फ़िल्में बनाए.
नई फ़िल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार, विजय दीनानाथ चौहान, हृतिक रोशन और डैनी डैंगज़ोगपा का किरदार, कांचा चीना, संजय दत्त निभा रहे हैं.
View Image in New Window
लेकिन करण जौहर और निर्देशक करण मल्होत्रा की माने तो नाम के अलावा नई और पुरानी अग्निपथ में कोई समानता नहीं है. निर्देशक करण मल्होत्रा कहते हैं, फ़िल्म का प्लॉट वही है. ये फ़िल्म भी पुरानी फ़िल्म की ही तरह मांडवा में शुरु होकर वहीं ख़त्म होती है. लेकिन उसके अलावा सब कुछ नया और अलग है.”
करण जौहर भी कहते हैं कि उनकी फ़िल्म पुरानी अग्निपथ का रीमेक नहीं है. उन्होंने कहा, “ये फ़िल्म मुकुल आनंद और यश जौहर को हमारी श्रृद्धाजंलि है. अमिताभ बच्चन उन लोगों में से हैं जिन्हें मैं सबसे पहले फ़िल्म दिखाना चाहूंगा और मुझे यक़ीन है कि उन्हें ये फ़िल्म ज़रूर पसंद आएगी.
हृतिक रोशन कहते हैं कि जिस तरह से करण मल्होत्रा ने उन्हें फ़िल्म और रोल के बारे में बताया, उन्हें ये एक बिल्कुल नई फ़िल्म लगी जिसकी किसी भी पुरानी फ़िल्म से तुलना नहीं हो सकती.
वहीं संजय दत्त से जब पूछा गया कि वो अपने और डैनी डैंगज़ोंगपा के किरदार में कितनी समानता या फ़र्क देखते हैं, तो उन्होंने बहुत हल्के-फुल्के अंदाज़ में इसका जवाब कुछ यूं दिया, “मैं सिर्फ़ यही कहना चाहता हूं कि डैनी साहब के अग्निपथ में बाल थे, मेरे नहीं हैं.

इन दोंनो के अलावा फ़िल्म में ऋषि कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं.
ऋषि कपूर का किरदार पुरानी फ़िल्म में नहीं था. वो पहली बार एक पूरी तरह से नकारात्मक रोल में दिखेंगे.
अपने रोल के बारे में ऋषि कपूर का कहना था, मुझे इस फ़िल्म में अपने लिए कोई रोल नहीं लगा था. मुझे लगा कि मुझे मिठुन चक्रवर्ती का रोल देना चाहते हैं. लेकिन ये रोल पूरी तरह करण मल्होत्रा का आयडिया है. जब उन्होंने मुझे रोल सुनाया तो मुझे लगा वो मुझसे मज़ाक कर रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि मैं आपको किस तरह से इतना ख़राब आदमी दिखता हूं. मैं उनसे कहा कि अगर ये फ़िल्म नहीं चली तो वो सिर्फ़ मेरी वजह से होगा. लेकिन उनकी और करण जौहर दोंनो की ज़िद थी कि मैं ये रोल करूँ.
नई 'अग्निपथ' में मिठुन चक्रवर्ती का किरदार नहीं है. फ़िल्म जनवरी 2012 में रिलीज़ होगी.



पहली बार लिया महिला होने का आनंद, बोल्ड सीन देने में नो प्रॉब्लम



फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में दिए गए अब तक के सबसे बोल्ड सीन के बारे में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बोल्ड सीन करने में उन्हें असहज कभी नहीं महसूस हुआ क्योंकि फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया के 'विश्वसनीय हाथों' में था।


विद्या ने मंगलवार को संवादाताओं को बताया, "शूटिंग के दौरान पहली बार मैंने महिला होने का आंनद उठाया। बोल्ड सीन देने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि मुझे निर्देशक पर पूरा भरोसा था।" इस फिल्म में तुषार कपूर, इमरान हाशमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं।


फिल्म 'इश्किया' में अनुभवी अभिनेता के साथ काम कर चुकी विद्या ने कहा, "इसके पहले मै नसीरुद्दीन के साथ काम कर चुकी हूं लेकिन इस बार यह काफी आसान रहा..इस बार मुझे इश्किया की तरह घबराहट नहीं हुई।"
View Image in New Window

इस फिल्म में बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी के साथ काम करने पर विद्या ने बताया, "पहले मै सोच रही थी कि इमरान के साथ काम करना कैसा रहेगा लेकिन उनके साथ काम करने में काफी आनंद आया।"


यह फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के ट्रेलर में दर्शकों को भरोसा दिलाया जाता है कि विद्या को इस फिल्म में एक नए अवतार के रूप में देखा जाएगा जिसे अब तक नहीं देखा गया है।
  पिंकी जोशी 


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

TITLE

ENTER-TAB2-CONTENT-HERE

TITLE

ENTER-TAB3-CONTENT-HERE
 

तकनीकी दुनियाँ Copyright © 2010 Ashavalley is Designed by Piush trivedi