तकनीकी दुनियाँ: 08/14/11 -->

tech world

Nice Post

.समर्थक.

ब्लॉगर. Blogger द्वारा संचालित.

Subscribe via email

New Article Via Email Enter Your Email

रविवार, 14 अगस्त 2011

ब्लॉग पर अपनी निष्क्रियता व सक्रियता दिखाने वाला विजेट लगाये



पिंकी जोशी 
अगर आप के पास ब्लॉग या कोई निजी या व्यावसायिक साईट है जहा पर आप अपने मित्रो से ऑनलाइन जुडे रहते है तो गूगल द्वारा पेश किया गया एक आकर्षक विडजेट जो आपके ऑनलाइन होने पर ब्लॉग या साईट पर आपकी ऑनलाइन सक्रियता को दर्शाता है जिससे ब्लॉग या साईट पर आने वाले पाठक को आपके ऑनलाइन होने की सूचना प्राप्त होती है । इस विडजेट को बहुत आसानी से तीन कदमो में अपने ब्लॉग पर लगाया जा सकता है


कदम#१ :- नीचे लिंक पर क्लिक करे व विडजेट प्राप्त करे

विडजेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करे

कदम#२ :- इस लिंक पर क्लिक करे यहाँ पर क्लिक करने पर विडजेट प्रष्ट खुलेगा यहाँ से विडजेट कोड को माउस से सेलेक्ट कर कॉपी करे

कदम#३:- अपने ब्लॉगर खाते में प्रवेश करे अब design टेब पर क्लिक करे > add a page element पर क्लिक करे >Html/javascript पर क्लिक करे


 अब कॉपी किया गया पूरा कोड यहाँ पेस्ट कर परिवर्तन सेव करे । 


अन्ना हजारे व यूपीए सरकार के बीच सीधी भिड़ंत !


पिंकी जोशी : नई दिल्ली। जन लोकपाल पर अनशन की जंग में यूपीए सरकार और समाजसेवी अन्ना हजारे के बीच सीधी भिड़ंत का मोर्चा खुल गया है। दिल्ली पुलिस के सशर्त केवल तीन दिन के लिए अनशन की इजाजत देने के फैसले को अन्ना और उनकी टीम ने शनिवार को खारिज करते हुए 16 अगस्त से जेपी पार्क में निर्बाध आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान कर दिया। टीम अन्ना दिल्ली पुलिस की शर्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है।

View Image in New Window

अन्ना का सवाल पीएम किस मुंह से तिरंगा फहराएंगे


अनशन पर पाबंदियों से भड़के अन्ना ने इसे लोकतांत्रिक व मौलिक अधिकारों का हनन बताते हुए सीधे प्रधानमंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्हें चिट्ठी लिख कर कहा है कि 65वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारी मौलिक आजादी छीनकर आप किस मुंह से तिरंगा फहराएंगे? सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए अन्ना ने चेतावनी भी दी है कि यदि जबरन उन्हें अनशन स्थल से हटाया गया तो वे जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री पर वार से बिफरी कांग्रेस ने अन्ना पर सरकार को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए साफ कर दिया कि जेल में अनशन की उनकी धमकी से सरकार नहीं डर रही।

भाग लेने वालों की संख्या सीमित रखने की सरकार की तैयारी
अन्ना पर कांग्रेस के पलटवार से साफ है कि 16 अगस्त से प्रस्तावित अनशन की जमघट को सीमित रखने की सरकार की पुख्ता तैयारी है। अनशन को शर्तों की बंदिश में बांधने के दिल्ली पुलिस के निर्देशों से भी यह साफ है कि इस दफा टीम अन्ना को सरकार विरोधी मजमा लगाने की खुली छूट देने का खतरा नहीं लिया जा रहा। केंद्र के इन्हीं इरादों को भांपते हुए अन्ना शनिवार को सरकार पर बरसे। मीडिया से रूबरू अन्ना ने आरोप लगाया कि देश में आपातकाल जैसे हालात बनाने की सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है।

पुलिस की अधिकांश शर्तें मानने को तैयार
अन्ना और उनकी टीम के सदस्यों शांति भूषण, अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और स्वामी अग्निवेश ने साफ कर दिया कि वे दिल्ली पुलिस की 22 में से अधिकांश शर्तें मानने को तैयार हैं, लेकिन अनशन को तीन दिन तक और अनशन स्थल पर लोगों की संख्या 5000 तक सीमित रखने की दो शर्तें किसी कीमत पर मंजूर नहीं होंगी। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि यदि सरकार और दिल्ली पुलिस अपनी शर्तों पर कायम रहती हैं तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। सूत्रों के अनुसार टीम अन्ना की ओर से शीर्ष अदालत से गुहार लगाने की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जहां तक सुप्रीम कोर्ट में टीम अन्ना की ओर से याचिका दायर किए जाने का सवाल है। वह अनशन की शुरुआत के दिन ही दायर की जा सकेगी क्योंकि रविवार और सोमवार को अदालत बंद है।

अन्ना का पीएम को कड़ा पत्र
आपकी उम्र 79 वर्ष है। आप शासन के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं। जिंदगी ने आपको सब कुछ दिया। अब आपको जिंदगी से क्या चाहिए। हिम्मत कीजिए और कुछ ठोस कदम उठाइए।

भाजपा ने भी सरकार पर बोला हमला
टीम अन्ना के प्रति सरकार का यह रवैया कोई हैरान करने वाला नहीं है। कांग्रेस वही पार्टी है, जिसने देश में आपातकाल लागू किया था और जो अब हो रहा है वह भी उसी का एक उदाहरण है।

-निर्मला सीतारमण, भाजपा प्रवक्ता


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

TITLE

ENTER-TAB2-CONTENT-HERE

TITLE

ENTER-TAB3-CONTENT-HERE
 

तकनीकी दुनियाँ Copyright © 2010 Ashavalley is Designed by Piush trivedi