Tweet
पिंकी जोशी : पीसी के बढते चलन, टेलिफोन और मोबाइल फोनों की भरमार और इंटरनेट की सहज सुलभता ने हाथों से लिखी जाने वाली चिट्ठियों के जमाने को भूला दिया है. आज कल शायद ही कोई होगा जो हाथों से चिट्ठी लिखकर भेजता होगा.
ऐसे में यदि आपको वह आत्मीय अनुभव की याद आ रही है और ईच्छा जागृत हो रही है कि आप ईमेल भी अपनी हस्तलिपि में लिखें तो इस साइट की मदद ले सकते हैं.
पेन बनाने वाली कम्पनी पायलट द्वारा प्रायोजित यह साइट प्रयोक्ताओं को अपनी हस्तलिपि के अनुसार फोंट बनाने की सुविधा प्रदान करती है. उस नए फोंट का इस्तेमाल आप चिट्ठी लिखने के लिए कर सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले आपको इस साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद यहाँ दी गई एक टेम्पलेट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा. यह एक A4 साइज की शीट होगी. इस पर एक ग्रिड बना होगा जिस पर अंग्रेजी के 26 मूलाक्षर और 10 अंक अंकित होंगे. आपको उन मूलाक्षरों के पास अपनी हस्तलिपि में वही मूलाक्षर लिखने होंगे.
यह प्रक्रिया खत्म हो जाए तब आपको इस शीट की फोटो अपने वेबकैम के माध्यम से लेनी होगी. उसके बाद यह साइट आपके द्वारा अंकित अक्षरों की फोर्मेटिंग करेगी. जब वह प्रक्रिया समाप्त हो जाए तब आपके समक्ष आपकी ही हस्तलिपि वाला फोंट प्राप्त हो जाएगा. यदि आप चाहें तो अक्षरों का थोड़ा बहुत सम्पादन भी कर सकते हैं.
अंत में ‘Write By Hand’ बटन दबाकर अपना ईमेल लिख सकते हैं वह भी अपनी हस्तलिपि में, डिजिटली
पिंकी जोशी : पीसी के बढते चलन, टेलिफोन और मोबाइल फोनों की भरमार और इंटरनेट की सहज सुलभता ने हाथों से लिखी जाने वाली चिट्ठियों के जमाने को भूला दिया है. आज कल शायद ही कोई होगा जो हाथों से चिट्ठी लिखकर भेजता होगा.
ऐसे में यदि आपको वह आत्मीय अनुभव की याद आ रही है और ईच्छा जागृत हो रही है कि आप ईमेल भी अपनी हस्तलिपि में लिखें तो इस साइट की मदद ले सकते हैं.

पेन बनाने वाली कम्पनी पायलट द्वारा प्रायोजित यह साइट प्रयोक्ताओं को अपनी हस्तलिपि के अनुसार फोंट बनाने की सुविधा प्रदान करती है. उस नए फोंट का इस्तेमाल आप चिट्ठी लिखने के लिए कर सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले आपको इस साइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा. इसके बाद यहाँ दी गई एक टेम्पलेट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा. यह एक A4 साइज की शीट होगी. इस पर एक ग्रिड बना होगा जिस पर अंग्रेजी के 26 मूलाक्षर और 10 अंक अंकित होंगे. आपको उन मूलाक्षरों के पास अपनी हस्तलिपि में वही मूलाक्षर लिखने होंगे.
यह प्रक्रिया खत्म हो जाए तब आपको इस शीट की फोटो अपने वेबकैम के माध्यम से लेनी होगी. उसके बाद यह साइट आपके द्वारा अंकित अक्षरों की फोर्मेटिंग करेगी. जब वह प्रक्रिया समाप्त हो जाए तब आपके समक्ष आपकी ही हस्तलिपि वाला फोंट प्राप्त हो जाएगा. यदि आप चाहें तो अक्षरों का थोड़ा बहुत सम्पादन भी कर सकते हैं.
अंत में ‘Write By Hand’ बटन दबाकर अपना ईमेल लिख सकते हैं वह भी अपनी हस्तलिपि में, डिजिटली
पिंकी जाशी |
---|

2 टिप्पणियाँ:
बेहद शानदार पोस्ट
शानदार जानकारी
एक टिप्पणी भेजें